श्री आर के महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली
- हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा के लगाए नारे
गिरिडीह। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहवान पर हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा के मौके पर श्री आर के महाविद्यालय के एनएसएस ईकाई 1 और 2 के द्वारा रैली निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय की काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और शहर का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा के नारे लगाए और तिरंगे के मान को सदा बनाए रखने का संकल्प लिया। रैली में एनएसएस के दोनों यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. नम्रता तिर्की, डॉ संजीव कुमार सिंहा, डॉ छाया रानी तिवारी, रेखा सिन्हा, शिखा कुमारी, संगीता कुमारी, केके पांडेय खेल प्रशिक्षक पूनम कुमारी के अलावे कई शिक्षकों व शिक्षिकाएं शामिल थी।
Please follow and like us: