LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँचीराज्य

उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह

  • पिंक बूथ पर मतदाताओं के लिए की गई है विशेष व्यवस्था

गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों में सुरक्षा के साथ साथ मतदाताओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। इस क्रम में मतदाताओं के लिए पूरे विधानसभा में तीन पिंक बूथ बनाए गए हैं। डुमरी के ईसरी बाज़ार के हटिया टांड स्थित मतदान केंद्र में पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ पर वोटर्स के लिए खास इंतज़ाम किये गए हैं। विशेष तौर पर साज-सज्जा की गई है। इस बूथ पर खास तौर पर महिला मतदान कर्मियों व सुरक्षकर्मियों की तैनाती की गई है। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और रैंप का भी इंतज़ाम किए गए है। मतदान कर्मी भी महिलाएं हैं और बूथ से बाहर बनाया गया सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मतदान के बाद लोग यहां सेल्फी भी ले रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons