वीकली लॉकडाउन को साप्ताहिक छुट्टी के रूप में मनाने लगे दुकानदार
कोडरमा। कोरोना पर काबू पाने की गरज से झारखंड सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सप्ताह में एक दिन यानि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जो शनिवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक 36 घंटों तक की जा रही है। रविवार को पूर्व से ही सरकारी कार्यालय बैंक की गतिविधियां नहीं होती है। अब पिछले डेढ महीने से दुकानदार भी अपनी दुकानों को बंद रख कर सप्ताहिक छुट्टी परिवार के साथ बिता रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन से व्यवसायियों में खुशी है। इधर झुमरी तिलैया, कोडरमा, डोमचांच, मरकच्चो, सतगावां, चन्दवारा, जयनगर के व्यवसाई और जनता का साथ सरकार को लगातार मिल रहा है। सब्जी बाजार के साथ-साथ खाद्यान्न की दुकानें तथा कपड़ा, जूता, इलेक्ट्रॉनिक, सोना, चांदी की दुकानों में भी ताले लटके नजर आ रहे हैं। दैनिक मजदूरी करने वाले के साथ साथ मजदूर, ढेला चालक, रिक्शा चालक को भी व्यवसाय नहीं मिल रहा है। सड़कों पर आवाजाही भी नहीं के बराबर है। झुमरी तिलैया के स्टेशन रोड जैन गली डाक्टर गल्ली, झंडा चैक गली, रांची पटना रोड की दुकानें एवं गली मोहल्ले भी सुनसान हैं। सभी अपने घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। प्रशासनिक महकमा में भी राहत देखी जा रही है। प्रशासन के गाइडलाइंस के निर्देशों का खुद पालन करेंगे तो उन्हें सख्ती करने की जरुरत क्यों पड़ेगी। इधर मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप दूध की दुकानें खुली रही। वही ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को ऑटो और टोटो के जरिए घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। बताते चले कि सप्ताह में 6 दिन चारों ओर काफी चहल पहल देखी जाती थी वहीं बाजार चैक चैराह ओवरब्रिज पर रविवार को पूरा सन्नाटा देखा जा रहा है।




