एसएसभीएम में शिशु सह कन्या भारती का किया गया गठन
- छात्र छात्राओ के नेतृत्व विकास के उद्देश्य से किया जाता है गठन : प्रधानाचार्य
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में शिशु सह कन्या भारती का गठन किया गया। गठन हेतु छात्र छात्राओं की अलग-अलग शिशु सह कन्या सभा का आयोजन किया गया। शिशु भारती गठन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशु भारती प्रमुख आचार्य सुजित कुमार उपस्थित थे जबकि कन्या भारती में कन्या भारती प्रमुख आचार्या रजनी गुप्ता उपस्थित थीं।
बैठक में सर्वसम्मति से रवि कुमार को शिशु भारती का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा अंकित यादव को उपाध्यक्ष, छोटू कुमार को सचिव, इनामुल आलम को सेनापति, रौशन राज को स्वच्छता प्रमुख, सूरज कुमार को जल प्रमुख, अंकित कुमार को चिकित्सा प्रमुख, निलांचा कुमार यादव को बागवानी, शाहनवाज आलम को कार्यक्रम प्रमुख, अंकित कुमार को खोया पाया एवम् मनीष कुमार को समाचार दर्शन का प्रमुख बनाया गया। इसके अलावा संजित कुमार ,सुमन कुमार, मंटू कुमार, पारस मणि पांडेय, शशि कुमार, अल्ताफ राजा, उमर नवाज एवं देवराज आदि को सदस्य बनाया गया।
इसी प्रकार आशियाना प्रवीण को कन्या भारती का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा सुरूचि कुमारी को उपाध्यक्ष,रानी कुमारी को सचिव, अस्मिता कुमारी को सेनानेत्री, निशिका प्रिया को खोया पाया, शान्वी मित्तल को बागवानी प्रमुख,सुहानी कुमारी को कार्यक्रम प्रमुख, अश्मिता, नंदनी, परिणित, व सोनाक्षी को वंदना प्रमुख, आराध्या गुप्ता को सुभाषित, अंशिका कुमारी को अमृत वचन, नाजिया प्रवीण को समाचार दर्शन एवम नंदनी कुमारी को घोष प्रमुख बनाया गया। स्वीटी कुमारी, अंशु कुमारी रूपाली कुमारी पल्लवी, श्रेया,सगुप्ता, सविता एवम नाजनी को कन्या भारती का सदस्य बनाया गया।
प्रधानाचार्य विनोद पांडेय ने कहा कि छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसके लिए शिशु सह कन्या भारती का गठन किया जाता है। अगले सप्ताह दोनों समूहों के एक दिवसीय प्रबोधन वर्ग का आयोजन किया जायेगा। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।