डीसी के निर्देश पर एलआरडीसी पहुंचे तिसरी, सीओ के साथ एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान नही मिली स्टॉक पंजी : एसआरडीसी
गिरिडीह। उपायुक्त के आदेश पर शनिवार को एलआरडीसी सत्यप्रकाश तिसरी प्रखंड के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण करने के लिए तिसरी पहुंचे। उन्होंने सीओ दीपक कुमार के साथ एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। एफसीआई गोदाम का निरीक्षण के बाद श्री सत्यप्रकाश ने कहा की गोदाम में चावल, गेहूं का स्टॉक गोदाम में पूरा भरा मिला। गोदाम के बाहर देखा गया कि चावल और गेहूं डीलर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी गाड़ी में लोड भी हो रहा था। लेकिन गोदाम में रखा अनाज का स्टॉक पंजी नही मिला जिससे मालूम नही चल पाया की गोदाम में कितना अनाज उपलब्ध है। स्टॉक पंजी पहले से बन कर रहना चाहिए था। जानकारी के अनुसार स्टॉक पंजी गोदाम में हमेशा रहना चाहिए अगर स्टॉक पंजी नही मिला तो कहीं न कहीं ठिकेदार और एमओ की लापरवाही है ।
Please follow and like us: