LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नार्थ-ईस्ट में स्टील उत्पादन का परचम लहराने वाले गिरिडीह के सलूजा गोल्ड के प्रबंध निदेशक को मिला शाइनिंग सिख यूथ इंडिया का अवार्ड

गिरिडीह के लिए पहला मौका किसी औद्योगिक घराने के युवा उद्योगपति को किया गया सम्मानित

दिल्ली के डीआरडीओ भवन में रक्षा मंत्री समेत दो मंत्रियों ने किया सम्मानित

अवॉर्ड हासिल उत्साहित हुए मणि ने कहा गिरिडीह सबसे अधिक रोजगार और राजस्व देने वाला जिला

गिरिडीहः
नॉर्थ ईस्ट राज्यों झारखंड के गिरिडीह के स्टील फैक्ट्री सलूजा गोल्ड के प्रबंध निदेशक और युवा इंडस्ट्रिलिस्ट की लिस्ट में शामिल युवा उद्योगपति सतविंदर सिंह सलूजा ऊर्फ मणि सलूजा को नेशनल सिख यूथ फॉर्म ने दिल्ली के डीआरडीओ भवन में सम्मानित किया। वैसे ये पहला मौका है की गिरिडीह के किसी बड़े औद्योगिक घराने के युवा उद्योगपति को बड़े अवॉर्ड से दो केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया है। डीआरडीओ भवन में सिख यूथ फॉर्म ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। तो आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी समेत सिख यूथ फॉर्म के कई अधिकारी और सदस्य शामिल हुए। रक्षा मंत्रलाय के इसी डीआरडीओ में आयोजन हुआ।

जिसमे राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पूरी ने झारखंडए बिहार समेत नॉर्थ ईस्ट राज्य में सलूजा गोल्ड टीएमटी का परचम लहराने वाले युवा उद्यमी सतविंदर सिंह सलूजा को शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया के अवॉर्ड से नवाजा। भारत सरकार के दोनो मंत्रियों ने शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया के अवॉर्ड से नवाजने के दौरान मंत्रियों ने गिरिडीह के इस युवा टीएमटी उधमी सतविंदर सिंह सलूजा के नाम पर सिख यूथ फॉर्म द्वारा शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
दिल्ली के डीआरडीओ भवन में हुए इस भव्य आयोजन में सिख समुदाय से हेल्थ सेक्टर के साथ आईएएसए आईपीएस अधिकारी और कई नामचीन वैज्ञानिक भी मौजूद थे।

आयोजन में इन सेक्टरों से जुड़े सिख समुदाय के 147 से अधिक हस्तियां शामिल हुए। जिसमे इन हस्तियों के साथ गिरिडीह के इस युवा लौह उद्यमी को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इधर अवार्ड मिलने से उत्साहित गिरिडीह के युवा उद्योगपति ने अपने अनुभव बताते हुए कहा की दो केंद्रीय मंत्री से अवॉर्ड लेने के बाद उनका उत्साह और अधिक बढ़ा है। लिहाजाए अब प्रयास होगा की स्टील उत्पादन के क्षेत्र में गिरिडीह का नाम राष्ट्रीय फलक पर चमके। क्योंकि स्टील उत्पादन के साथ सरकारों को राजस्व देने के बाद रोजगार देने के दिशा में गिरिडीह के स्टील कारखानों की भूमिका बेहद खास है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons