गिरिडीह कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं के लिए शेड का प्रधान जिला जज ने की उद्घाटन
एक साथ डेढ़ सौ अधिवक्ता बैठ सकेगें शेड में
गिरिडीहः
सालों से छत्तरी लगाकर बैठ रहे अधिवक्ताओं को सोमवार को राहत मिला। जब गिरिडीह की प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा पांडेय ने कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता शेड का उद्घाटन की। स्थायी रुप से अधिवक्ताओं के लिए बने शेड प्रतीक्षालय का उद्घाटन प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा ने पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर की। डीसी राहुल सिन्हा के स्तर से नवनिर्मित प्रतीक्षालय में अब एक साथ डेढ़ सौ से अधिक अधिवक्ताओं के बैठने की सुविधा होगी। अधिवक्ता अपने क्लाईंट के साथ मुकदमों में चर्चा भी कर सकेगें। कोर्ट परिसर में बने प्रतीक्षालय के उद्घाटन के दौरान बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नूकांत के अलावे प्रशासनिक सचिव अजय सिन्हा मंटु, कार्यसमिति सदस्य चंदन सिन्हा, महिला अधिवक्ता प्रमिला मेहरा और सिविल कोर्ट के कई कर्मी मौके पर मौजूद थे। इधर प्रतीक्षालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश ने कहा कि अब अधिवक्ताओं को कोई समस्या नहीं होगी। क्योंकि कोर्ट परिसर में शेड का निर्माण हो चुका है।