श्याम मंदिर में गिरिडीह मारवाड़ी महिला समिति ने किया शरद मेला का आयोजन, कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में बच्चे हुए शामिल, बच्चों को किया गया सम्मानित
गिरिडीहः
गिरिडीह मारवाड़ी महिला समिति की और से रविवार को शहर के श्याम मंदिर में शरद मेला का आयोजन किया। शरद मेले का उद्घाटन डीएसपी संजय राणाख् सलूजा स्टील के अमरजीत सिंह सलूजा और महिला समिति की राज्य अध्यक्ष रेणु दुधानी ने फीता काटकर किया। समिति की अध्यक्ष तूलिका सरावगी के नेत्तृव में हुए महिला समिति के एक दिवसीय शरद मेले के दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी डैªस, भाषण प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराया गया। तो बच्चों ने भी प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने इस दौरान समिति के थीम के अनुसार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के वेशभूषा में शामिल हुए। कोई राजस्थानी युवती, तो कोई पंजाबी युवती के वेश में थी। जबकि छोटे बच्चे हनुमान समेत कई दुसरे राज्यों के पांरपरिक वेशभूषा में बेहद आर्कषक लग रहे थे। इसी फैंसी ड्रैस में हनुमान का वेशधरे एक बच्चे ने काफी सुंदर तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसे सुनकर मौजूद अभिभावक और अतिथि भी मंत्रमुग्ध हो गए।
मौके पर नृत्य प्रतियोगिता में ही कई प्रतिभागियों ने पांरपरिक गीतों पर कई आर्कषक डांस पेश की। जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ कई राज्यों के लोकगीतों पर प्रतिभागियों ने लोकनृत्य पेश किया। बच्चों द्वारा पेश किए गए लोकनृत्य ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। तो अतिथियांे को भी खूब भावविभोर किया। शरद मेले में ही भाषण प्रतियोगिता आठ से 16 साल तक के प्रतिभागियों के बीच रखा गया था। भाषण प्रतियोगिता में ही शामिल प्रतिभागियों ने मौके पर कोरोना से बचाव पर अपने-अपने बातों को रखा। तो भाषण के माध्यम से ही मौजूद लोगों से सामजिक दूरी का पालन और माॅस्क पहनने की अपील भी किया। इधर महिला समिति के शरद मेले को लेकर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि ऐसे आयोजन वक्त-वक्त पर होना भी जरुरी है। क्योंकि इसे बच्चों का मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी खूब होता है।
डीएसपी ने मारवाड़ी महिला समिति के प्रतियोगिताओं की भी खूब तारीफ किया। वहीं प्रतियोगिता में पहला, द्धितीय और तृतीय विजेताओं के साथ कई और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर समिति की अध्यक्ष तूलिका ने कहा कि समिति के इस आयोजन से जितने आय होगे। उनका इस्तेमाल भी चैरिटी के लिए किया जाएगा। इसमें नेत्रदान से लेकर कई और समाजिक कार्य शामिल है। इधर शरद मेला को सफल बनाने में संगीता बगेड़िया, कविता राजगढ़िया, बरखा डंगाईच, सुषमा जैन समेत अन्य सदस्याओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।