LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रधानमंत्री आवास योजना के शेक डाटा से नाम हटाये जाने पर ग्रामीण पहुंचे मुख्यालय

जांच के लिए आई राज्य स्तरीय टीम से मुलाकात कर की शिकायत

गिरिडीह। तिसरी-प्रखंड के सिंघो पंचायत में मनरेगा योजना की बात हो या गरीब कल्याण योजना की यहां अखबार की सुर्खियों में काफी चमक रहा है। फिलहाल गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब व झोपड़ी में रहने वाले लाभुकों का शेक डाटा में नाम काटने के बाद एक सौ से अधिक महिलाये व पुरुष ने राज्य के उपसचिव सहित जांच टीम से मिलने मुख्यालय पहुंचे। सुबह से शाम चार बजे तक भूखे प्यासे बैठे रहे। जब सिंघो पंचायत से जांच कर राज्य स्तरीय टीम बीडीओ आवास पहुंची तो वहां भी मुख्यालय में बैठे सभी धरनार्थी बीडीओ आवास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाने लगे। काफी देर के बाद उपसचिव एपी मिंज ,स्टेट एनआईएस अधिकारी बिनोद रंजन, जिला समन्वयक अनिल कुमार व बीडीओ ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद श्री मिंज ने कहा कि जिन-जिन लोगों को आवास नही मिला है उसकी सूची बनाया जायेगा। आपलोग धैर्य रखें सभी को जो आवास लेने लायक है उन्हें आवास मिलेगा। श्री मिंज की बात को सुनने के बाद झालो देवी, उर्मिला देवी सहित कई लोगों ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि उनका शेक डाटा से नाम क्यो हटाया गया है। इस विषय की जांच कर उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

Please follow and like us:
Hide Buttons