LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पुलवामा की बरसी पर शहीद जवानों को गिरिडीह भाजपा और विद्यार्थी परिषद् ने किया याद, कैंडिल जलाकर दी श्रद्धाजंलि

गिरिडीहः
पुलवामा हमले के दुसरी बरसी नेएक बार फिर शहीद जवानों के शहादत की याद को ताजा कर दिया। रविवार को ही कई संगठन और राजनीतिक दल के नेताओं ने कैंडिल मार्च कार्यक्रम कर शहीदों के शहादत को नमन किया। इस दौरान सबसे पहले गिरिडीह विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के बड़ा चाौक हनुमान मंदिर में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम मनाया। मौके पर हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में मारे गए रींकू शर्मा को भी श्रद्धाजंलि दिया। हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर दोनों संगठनो के सुरेश रजक, नगर संयोजक आशीष कुमार, नगर अध्यक्ष रवीन्द्र स्वर्णकार, नगर मंत्री राजेश राम के साथ बृजेश चाौधरी, सीताराम, समृत चक्रवती, पंकज कंधवे और कुंदन केसरी ने जहां शहीद जवानों की स्मृति में पुष्प् अर्पित किया। वहीं रींकू शर्मा को भी याद किया गया। जबकि देर शाम छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उज्जवल तिवारी, शशिकांत वर्मा, सचिन शर्मा, आदित्य कुमार, अंकित राज, सुमन चाौधरी, अस्मित सिन्हा समेत कई कार्यकर्ताओं ने मौके पर शहर के टावर चाौक पर जुटे। और पुलवामा के वीर शहीदों के साथ रींकू शर्मा के याद में कैंडिल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

इस बीच भाजपा की जिला कमेटी के कई नेता व कार्यकर्ता टावर चाौक पहुंचे। इस दौरान टावर चाौक पर जुटे नेताओं में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय, पार्टी की प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य प्रो. विनीता कुमारी, डा. राजेश पोद्दार, संजीत सिंह पप्पू, मिथुन चन्द्र, नुनूलाल मंराडी, भाजयुमो के अध्यक्ष रंजीत राय, संतोष गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री देवराज समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीदों के तस्वीरों के समक्ष कैंडिल जलाकर जहां शहीदों को याद किया। वहीं मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons