खादी ग्राम बोर्ड में चौथे सत्र की 21 महिलाओं को दिया गया सिलाई मशीन
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है खादी ग्राम उद्योगः बेसरा
कोडरमा। झुमरी तिलैया के खादी ग्राम उद्योग बोर्ड में शुक्रवार की संध्या 21 महिला और युवतियों को चौथे सत्र में प्रशिक्षण देने के क्रम मंे सिलाई मशीन का वितरण किया गया। कोविड-19 की वजह से इन्हें सिलाई मशीन देने में विलंब हुआ। सिलाई मशीन पाकर महिला और युक्तियां के चेहरे पर चमक देखी गई।
बतौर मुख्य अतिथि खादी ग्राम बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राखाल चंद्र बेसरा रांची के निरीक्षक दीनदयाल शर्मा विभूति राय हजारीबाग के मैनेजर किशोर कुमार सिंह, स्थानीय प्रभारी हरिहर सिंह, राजेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि बेसरा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस दिशा में खादी ग्राम उद्योग कदम बढ़ा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत उक्त महिलाएं आत्मनिर्भर बने और मशीन का सदुपयोग करते हुए आजीविका चलाते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करें।
कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही है और इन्हें छः माह का प्रशिक्षण दिया जाता है इसमें प्रशिक्षण के उपरांत 75 प्रतिशत की राशि अनुदान तथा 25 फीसदी की राशि लाभुक वहन करते हैं। करोना काल में महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान मास्क बनाकर उपलब्ध कराया और हर किसी की जिंदगी को सही सलामत रखने में अपनी भूमिका निभाई।
शिविर में प्रशिक्षक अनिता कुमारी, आरती कुमारी के अलावा लाभुक निभा कुमारी, खुशबू कुमारी, मधु देवी, हिना परवीन, निशा कुमारी वर्मा, अलका सरकार, संगीता कुमारी, शाहिना परवीन, रीना देवी, निशा देवी, रीमा कुमारी, शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे। बाद में मुख्य प्रशिक्षक ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के शोरूम एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।