LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सेविका पर गोदभराई व मुंह जूठी कार्यक्रम में अनियमितता का आरोप

  • लाभार्थियों ने बैठकर कर जताया विरोध, सीडीपीओ से की जांच की मांग

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तराय में शनिवार को गोदभराई एवं मुंह जूठी कार्यक्रम में अनियमितता के खिलाफ लाभार्थियों ने वार्ड सदस्य दिनेश यादव के अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय तराय में बैठक कर विरोध जताया और सीडीपीओ से जांच की मांग की। लाभार्थियों का कहना है कि तराय आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थापित सेविका सुनैना देवी द्वारा विगत 10 वर्षों से पोषक क्षेत्र के बच्चे व लाभार्थियों के बीच कभी भी कुछ वितरण नहीं किया गया है। अक्सर सिर्फ फोटो खींचवा कर गोदभराई एवं मुंह जूठी कार्यक्रम का आयोजन कर खानापूर्ति कर लिया जाता है। इस संबंध में जब ग्रामीणों द्वारा उससे पूछा जाता है तो कोई ठोस जवाब नहीं मिलता है।


कहा कि शुक्रवार को भी कुछ लाभार्थियों के शिकायत पर मामले को लेकर वार्ड सदस्य व अन्य लोगों द्वारा सेविका से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वह अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगी। बाद में ग्रामीणों ने बैठक में गर्भवती महिला और बच्चों के बीच वितरित किए गए पोषाहार का रजिस्टर पंजीयन ग्रामीणों के बीच रखने की मांग की। लेकिन सेविका सुनैना देवी इसपर साफ इंकार करते हुए कहा कि वे लाभार्थी व ग्रामीणों को रजिस्टर नहीं दिखा सकती है। अभी कोरोना के समय है, आंगनबाड़ी से संबंधित सभी काम ऑनलाइन के सहारे चल रहा है। जिसका डाटा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। ग्रामीणों ने सीडीपीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर भी मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons