LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह डीसी समेत कई युवाओं ने किया रक्तदान, ब्लड बैंक में हुआ प्लाजमा सेप्रेशन यूनिट का शिलान्यास

रक्तदान समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश, जिसमें जात-धर्म उपर उठकर किया जाता सहयोगः डीसी

गिरिडीहः
सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को प्लाजमा कंपोर्नेट सेप्रेशन इकाई का शिलान्यास गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा ने किया। प्लाजमा कंपोर्नेट सप्रेशेन यूनिट के शुरु होने से जरुरतमंदो को अब सुविधा भी होगी। क्योंकि प्लाजमा की जरुरत पड़ने पर अब जरुरतमंदो को कहीं जाने की जरुरत नहीं। सप्रेशेपन यूनिट से ही वक्त पर प्लाजमा उपलब्ध हो पाएगा। इस दौरान विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रेडक्राॅस की और से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। मौके पर डीसी राहुल सिन्हा ने सबसे पहले रक्तदान किया। तो दुसरे रक्तदाता के रुप में कोरोना यौद्धा राॅकी नवल शर्मा ने रक्तदान किया। शिविर में इस बीच कई रक्तदाता उत्साह के साथ रक्तदान करते नजर आएं। आजसू के कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरान रक्तदान किया। युवाओं को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करते देख डीसी भी उत्साहित रहे। और रक्तदाता युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तो डीसी ने रक्तदान को एक बेहद खास पल बताते हुए कहा कि रक्तदान का सहयोग ही है। जिसमें जात-धर्म से उपर उठकर मदद किया जाता है। समाज में इसे बढ़कर प्रेरणादायी कोई संदेश नहीं। मौके पर शिविर में रेडक्राॅस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, दिनेश खेतान, तमन्ना प्रवीण समेत कई मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons