समाहरणालय में आयोजित शिविर में गिरिडीह डीसी समेत कई पदाधिकारी और कर्मियों ने किया रक्तदान
गिरिडीहः
न्यू समाहरणालय परिसर में गिरिडीह प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान कर किया। इसके बाद प्रशासन के कई पदाधिकारियों और कर्मियों ने रक्तदान करना शुरु किया। ब्लड बैंक और रेडक्रॉस सोसाईटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कई महिला कर्मियों ने भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करती नजर आई। इधर शिविर को लेकर डीसी ने कहा कि खून की कमी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन की और से रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहा है। जो बेहद महत्पूर्ण भी है क्योंकि खून की कमी से जूझते लोगों की जरुरत को पूरा सके। क्योंकि छह माह पहले भी प्रशासन ने खून की ढ़ती कमी को देखते हुए इस तरह के शिविर लगा चुकी है। शिविर में करीब 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जबकि शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।