गिरिडीह बीएनएस डीएवी में फैंसी ड्रैस समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह बीएनएस डीएवी स्कूल में बाल दिवस के मौके पर कई सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रैस के साथ गायन, अतांक्षरी और मिम्रकी तक के प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। लेकिन सबसे अधिक दिलचस्प मिम्रकी प्रतियोगिता रही। क्योंकि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की प्रतिभा भी दिखा। जब वो परिवार के सदस्यांे के साथ स्कूल के शिक्षकों की मिम्रकी करते दिखे।

तो फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कोई भारतीय सैनिक की भूमिका में नजर आया, तो कोई डॉक्टर और कई बेटियां इस दौरान झांसी की रानी की भूमिका में दिखी। कमोवेश, अलग-अलग प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते दिखें। स्कूल के प्राचार्य सह क्षेत्रिए निदेशक पी. हाजरा के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम में नन्हें प्रतिभाओं ने अपने प्रतिभा बेजोड़ प्रदर्शन करते दिखंे। तीनों प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा पांच तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।