रेडक्राॅस भवन में हुआ सात दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
- शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को दी जा रही है वैक्सीन
- शिविर के दूसरे दिन 155 लोगों को दिया गया वैक्सीन
गिरिडीह। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी गिरिडीह इकाई द्वारा रेडक्राॅस भवन में सात दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है। सोसायटी की ओर से शिविर में आने वाले लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए शहर के आम व खास वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए शिविर में पहुंच रहें है। शिविर के पहले दिन सोमवार को जहां 130 लोगों को वैक्सीन दिया गया। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी 155 लोगों को वैक्सीन दिया गया है।
शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहे चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए रेडक्राॅस भवन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाना है। बताया कि शनिवार तक चलने वाले इस शिविर में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन दिया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में रेडक्राॅस के दिनेश खेतान, चरणजीत सिंह, विश्वनाथ स्वर्णकार सहित अन्य सदस्य योगदान दे रहें है।