कोडरमा के ब्लैक लिस्टेड यात्री बस समेत सात बसों को गिरिडीह डीटीओ ने किया जब्त, एमवीआई ने दो जुर्माना लेकर किया मुक्त
गिरिडीहः
नियमों को ताक पर रख कर यात्री बसों को चला रहे सात बस को गिरिडीह के परिवहन विभाग और एमवीआई ने जब्त किया है। हालांकि इसमें दो बस को एमवीआई ने प्रावधानों के अनुरुप जुर्माना लेकर मुक्त कर दिया। लेकिन डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने अलग-अलग स्थानों में पांच बसों को जब्त किया है। और अब इनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गए है। डीटीओ ने शुक्रवार को ही कोडरमा के एक ब्लैक लिस्टेड यात्री बस जेबा को जब्त किया। जानकारी के अनुसार कोडरमा परिवहन विभाग में ब्लैक लिस्टेड बस के सारे कागजात काफी पहले से फेल थे। कई बार नोटिस किए जाने के बाद भी जेबा यात्री बस के मालिक द्वारा फिटनेस, बीमा, परमिट और प्रदुषण के कागजात को संबधित विभाग से अपटूडेट नहीं कराया था। लिहाजा, कोडरमा डीटीओ कार्यालय ने जेबा नामक इस यात्री बस को काफी पहले ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। इसके बाद भी यह बस पिछले कई महीनें से रोड पर चल रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को जांच के दौरान इस बस को गिरिडीह डीटीओ ने सील कर दिया। वहीं पांच और बस में कोलकाता से गिरिडीह के बीच चलने वाले यात्री बस दिलीप को भी फिटनेस, बीमा और परमिट फेल होने के आरोप में सील किया। जबकि शांडिल्य बस को भी सील कर दिया गया। तो दो और बस को भी डीटीओ ने जब्त कर अब पांचो के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।