LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

हथियार एवं विस्फोटक सामग्रियों के साथ सात गिरफ्तार

  • एसपी कुमार गौरव ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

कोडरमा। कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण कुमार को तिलैया से कोडरमा की तरफ पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 एल 2611 से आ रहे तीन युवकों की जांच करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस ने कोडरमा थाना क्षेत्र के होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप से रविवार की रात जांच के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों युवकों के निशानदेही पर चार अन्य लोगों को भी हथियार एवं विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कोडरमा पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोडरमा थाना प्रभारी के द्वारा होली फैमिली हॉस्पिटल के समीप जब पल्सर सवार कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी सोनू खान उर्फ जियाउर रहमान (उम्र 35 वर्ष, पिता राजाउर अहमद), तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी अंशु कुमार सिंह उर्फ सौरभ कुमार (पिता देव कुमार) एवं असनाबाद निवासी प्रिंस खान उर्फ शाहिद खान (उम्र 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय नाजिर खान) को रोक कर जांच किया गया तो इनके पास से दो अवैध पिस्टल, एक दो नली का बंदूक और मोबाइल बरामद किया गया।

Please follow and like us:
Hide Buttons