प्रेरणा शाखा के सत्र 2023-24 के पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण
- बड़ा चौक में अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत, पांच सौ से अधिक लोगों को खिलाया गया खिचड़ी
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा के सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यसमिति का दायित्व ग्रहण समारोह शनिवार को गोयनका धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस दौरान नये सत्र के लिए चुनी गई अध्यक्षा रिया अग्रवाल, उपाध्यक्ष आरती छापड़िया, पूनम चिरानिया व मेघा खेतान, सचिव माला जालान, सह सचिव चांदनी शर्मा व कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा को दायित्व निर्वाहण के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ ग्रहण का कार्य कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित सुमन गौरी सरिया, राखी झुनझुनवाला, शाखा की पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक कविता राजगढ़िया के द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्षा अर्चना केडिया व नवनियुक्त अध्यक्ष रिया अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 800 शाखाओं के परिवार में गिरिडीह प्रेरणा शाखा पहली ऐसी संस्था है जिसमें मंडल स्तरीय कार रैली एवं सर्वाधिक पांच दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया है। कहा कि यह सिलसिला प्रेरणा शाखा के द्वारा भविष्य में भी जारी रहेगा।
इधर शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व बड़ा चौक में प्रेरणा शाखा के द्वारा अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई। जिसके माध्यम से करीब 500 से अधिक लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही शाखा के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट हर माह कराने का प्रयास किया जायेगा। अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट में बतौर मुख्य अतिथि विजय सिंह, डॉ एसके डोकानिया, उषा डोकानिया, राजेश जालान, बेला जालान, अमित अग्रवाल मौजूद थे।