माइकिंग के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
थाना प्रभारी व बीडीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
कोडरमा। कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को प्रखंड के विभिन्न चैक चैराहे पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने 10 जून तक लागू हो रहे लॉकडाउन के नियमों के बारे में लोगों को कई जानकारियां दी। साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। जिममें पूर्व से चल रहे दिशानिर्देश इस दौरान भी लागू रहेंगे। सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने में जिला प्रशासन सजग और तत्पर हैं।
इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों से अपील किया कि सरकार के दिशानिर्देश का अक्षरशः अनुपालन करें। सरकार के आदेशों का अगर उल्लंघन होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न किया जाएगा। इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथा इस अवसर पर किसी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। इस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। साथ ही शादी करने हेतु तीन दिन पूर्व थाना से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
बताया कि अंतरराज्य तथा अंतरजिला बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 2 बजे तक ही दुकाने खुली रहेंगी। अनावश्यक रूप से दुकान न खोले। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकान के बाहर में भीड़ देखी जाएगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील किया की हाट-बाजार में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। इस मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव समेत अन्य कई पुलिस जवान मौजूद थे।