जैन समाज ने ब्लैक फंगस से पीड़ित को किया मदद
लोगों की सेवा करना ही सच्ची समाजसेवा: पिंकी जैन
कोडरमा। ब्लैक फंगस से पीड़ित झुमरी तिलैया निवासी रूपेश कुमार गुप्ता को जैन समाज के द्वारा 20 हजार की राशि प्रदान की गई। निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन और समाज के पदाधिकारी सुनील जैन के द्वारा यह राशि उनके परिवार के लोगों को प्रदान किया गया। इस मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। जैन समाज झुमरी तिलैया हमेशा सेवा के क्षेत्र में आगे रहता है और इस महामारी के समय जरूरतमंदों की सेवा के लिए हम सभी लोगों को आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। कहा कि उनकी यह कोशिश रहेगी कि आगे भी लोगों को प्रेरित कर महामारी से जूझ रहे लोगों को कुछ सहायता प्रदान कर सकूं। मौके पर अमर गुप्ता, रंजीत गुप्ता, चंदन गुप्ता, नवीन जैन उपस्थित थे।
Please follow and like us: