LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

संवेदकों ने की उपायुक्त से टेंडर की तिथि बढ़ाने की मांग

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के क्रम में ही नगर निगम और एनआरईपी के टेंडर का होना है निस्तारण

गिरिडीह। झारखण्ड में आंशिक लॉकडाउन है। 22 अप्रैल से एक सप्ताह तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सभी तरह की गतिविधियां ठप रहेंगी। ऐसी स्थिति में संवेदकों के समक्ष टेंडर डालने की परेशानी आ खड़ी हुई है। एनआरईपी और नगर निगम द्वारा पूर्व में निकाले गए टेंडर का निस्तारण स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही होना है।


नगर निगम द्वारा निकाले गए विज्ञापन के अनुसार बेवसाइट पर निविदा अपलोड करने की तिथि 16 अप्रैल और निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल तक है। नगर निगम के एनआईटी संख्या 1/2021-22 अंतर्गत वार्ड संख्या 23, 24 एवं 36 में नाली निर्माण हेतु कुल तीन कार्यों की निविदा निकाली गई है। निविदा खोलने की तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। एनआरईपी के एनआईटी संख्या 03/2021-22 में कुल 4 योजना क्रमशः बगोदर प्रखंड अंतर्गत सोनापहाडी एवं हरिहर धाम में सौंदर्यीकरण कार्य, डुमरी प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर में सीआरपीएफ कैम्प निर्माण एवं सरिया प्रखंड अंतर्गत राजदाह धाम का सौन्द्रीयकर्ण कार्य की निविदा का निस्तारण 26 अप्रैल को होना है।

कोरोना महामारी को देखते हुए जारी सरकारी गार्डलाइन के कारण अधिकांश संवेदक निविदा प्रकिया में भाग लेने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जमुआ के संवेदक अमित नारायण देव, कृष्णदेव राय, प्रवीण कुमार, रिद्धि सिद्धि एण्ड शिवम कंस्ट्रक्शन, देवनंदन कुमार, प्रयाग यादव आदि ने निविदा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग सम्बंधित अधिकारियों और उपायुक्त से किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons