नगर भवन में एमएसएमई का एक्सपोर्ट प्रमोशन पर सेमिनार का होगा आयोजन
- केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी उद्घाटन, कई उद्यमी होंगे शामिल
गिरिडीह। एमएसएमई सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय शुक्रवार को गिरिडीह नगर भवन में एक्सपोर्ट प्रमोशन निर्यात संवर्धन पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन करेगा। गुरुवार को एमएसएमई के झारखंड एचओडी सह ज्वांईट निदेशक इन्द्रजीत यादव ने प्रेसवार्ता कर एक्सपोर्ट प्रमोशन सेमिनार की पूरी जानकारी दी। प्रेसवार्ता में उनके साथ धनबाद एमएसएमई शाखा के सहायक निदेशक दीपक कुमार, दास कुमार एक्का, सुजीत कुमार भी मौजूद थे।
प्रेसवार्ता के दौरान ज्वांईट निदेशक इन्द्रजीत यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन शुक्रवार को केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी करेगी। बताया कि एमएसएमई मंत्रालय आज के दौर में सूक्ष्म और मध्यम लघु उद्यमियों के प्रगति के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि छोटे स्तर के कारोबार के लिए बैंको से पीएमजीएसवाई और मुद्रा लॉन दिलाने में महत्पूर्ण भूमिका निभा रहा है। बताया कि अब एमएसएमई एक नए पहल की शुरुआत करने जा रहा है और छोटे स्तर के कारोबारियों को निर्यात करने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। इसके लिए वैसे छोटे स्तर के कारोबारी जो एक्सपोर्ट कारोबार में रुचि रखते है। उन्हें उनके पंसद के अनुसार के कारोबार के एक्सपोर्ट का प्रशिक्षण देगा। इससे पहले भी एमएसएमई द्वारा यह व्यवस्था था।