LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नशीली दवाओं के काले कारोबारी शिव चरण को भेजा गया जेल, पूछताछ के दौरान किए कई खुलासे

  • मामले में मास्टर माइंड के रूप में सामने आया इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला बच्चु जायसवाल
  • एडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानेाकरी, कहा बच्चु जायसवाल को गिरफ्तार करने में जूटी है पुलिस

गिरिडीह। नशीली दवाओं के स्टॉक के साथ गिरफ्तार आरोपी शिव चरण कुमार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। रविवार को एसडीपीओ अनिल सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया की अकेले सिर्फ शिवचरण ही नही है, जो नशीली दवाओ के काले कारोबार में शामिल है। बल्कि की कई ओर लोग भी इस गौरखधंधे में शामिल है। बताया कि शनिवार को कमलजोर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिवचरण को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की में नशीली दवाओं से भरे दस डिब्बे जब्त किए गए थे। जिसमंे 2 हजार 472 कैप्सूल थे। जिसकी कीमत 5 हजार से अधिक है।

बताया कि कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शहर के इंदिरा कॉलोनी के अवैध दवा कारोबारी वीरेंद्र जायसवाल उर्फ बच्चू जायसवाल इस पूरे सिंडिकेट का मास्टर माइंड है। जो शिव चरण और मोहम्मद इफ्तिखार समेत कई युवाओं के जरिए ऐसे नशीली दवाओं के स्टॉक को डिमांड के अनुसार कहीं भी भेजा करता था। कहा कि इंदिरा कॉलोनी का मास्टर माइंड बच्चु जायसवाल फिलहाल फरार है, लेकिन शिव चरण से पूछताछ के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मास्टर माइंड बच्चु जायसवाल पटना के गोविंद मित्रा रोड से इन नशीली दवाओं का कारोबार करता था और लाखांे के डिमांड के अनुसार पटना से इन दवाओं के स्टॉक को मंगाया करता था। बच्चु जायसवाल के खिलाफ वर्ष 2005 में भी नकली दवाओं के काले कारोबार को लेकर नगर थाना में केस दर्ज हो चुका है।

मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा ने बताया कि हालांकि एक कैप्सूल की कीमत सिर्फ 8 रुपए ही है, लेकिन आठ रुपए के एक कैप्सूल के सेवन से किसी भी युवक पर नशा इतना हावी हो जाता है, कि उसे खुद भी नही पता की वो कौन है और उस हालात में गुस्सा आने के बाद वो क्या कर दें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons