LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का हुआ आयोजन

  • जमुआ, गांडेय व राजधनवार विधानसभा के बीच हुआ मुकाबला, फाइनल में पहुंची गांडेय टीम

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के जमुआ विधानसभा स्थित मॉडल विद्यालय परियाना के सामने फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विधानसभाओं को शिकस्त देने के बाद जमुआ विधानसभा, गांडेय विधानसभा और राजधनवार विधानसभा की टीम शामिल हुई। तीनों विधानसभा के टीम के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में गांडेय विधानसभा की टीम ने जमुआ व राजधनवार की टीम को हराते हुए फाइनल मे ंपहुंच गई। इस दौरान विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बताया गया कि उक्त क्षेत्र तीन विधानसभा का समावेश है और उसके बाद यहां से जितने वाली टीम लोकसभा स्तर पर मुकाबला होगा। मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, अधिवक्ता संघ के महासचिव सह भाजपा नेता चुन्नुकांत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, उषा कुमारी, कामेश्वर पासवान, महादेव दुबे, प्रकाश यादव, यदुनंदन पाठक, मनोहर यादव आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons