गिरिडीह के दिव्यांग खिलाड़ी आकाश का हुआ नेशनल एथेलेटिक चैंपियनशीप में चयन
गिरिडीहः
गिरिडीह के दिव्यांग खिलाड़ी आकाश सिंह का चयन उड़ीसा के भुनेशवर में होने वाले 20वां राष्ट्रीय पारा एथेलेटिक चैंपियनशीप में हुआ। शहर के राजेन्द्र नगर के आकाश सिंह जन्म से दिव्यांग है। लेकिन हिम्मत और परिवार वालों ने इस दिव्यांग में जिस प्रकार का जज्बा जगाया। उसके बाद इस खिलाड़ी ने दिव्यांगता को अपने सफलता के लिए कमजोरी नहीं बनने दिया। लिहाजा, पिछले छह मार्च को देवघर में राज्य स्तरीय पारा एथेलेटिक में हिस्सा लिया। इस स्टेट लेबल के एथेलेटिक में ही आकाश ने दो गोल्ड और एक कांस्य पदक जीता। देवघर में गोल्ड और कांस्य पदक जीतने के बाद ही गिरिडीह के इस दिव्यांग खिलाड़ी का चयन भुनेशवर में 28 से 31 मार्च के बीच होने वाले राष्ट्रीय एथेलेटिक स्पोटर्स में हुआ। आकाश के सेलेक्शन की जानकारी स्टेट एथेलेक्टिस बोर्ड के खेल निदेशक सुंगध नारायण प्रसाद ने दिया। खेल निदेशक से जानकारी मिलने के बाद अब आकाश इस नेशनल चैंपियनशीप की तैयारी में भी जुट गए है। वैसे आकाश पहले ही राज्य स्तरीय बैंडमिंटन टूर्नामेंट में शामिल हो कर अपने जज्बे को दिखा चुके है।