LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमुआ के बदडीहा 01 पंचायत में दीदी बाड़ी का बीज वितरण

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड अन्तर्गत बदडीहा 01 पंचायत के शिकदारडीह में शनिवार को दीदी बाड़ी योजना का बीज वितरण किया गया। इस दौरान जेएसएलपीएस के वाईपी निमन बोदरा, बीपीओ धर्मेन्द्र कुमार, सीसी प्रेम सागर कुमार, प्रीति कुमारी एवं वर्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच बीज का वितरण किया।

फसल की रोपाई, रखरखाव की दी गई जानकारी

मौके पर निमन बोदरा ने कहा कि मनरेगा एवं जेएसएलपीएस द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड में बड़े पैमाने पर दीदी बाड़ी योजना का कार्य किया जाना है, जिसके लिए पंचायत में बीज वितरण कर दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया। कहा कि उक्त योजना का डेमो के रूप में सभी लाभुक, जेएसएलपीएस की दीदी, सखी मंडल की दीदी एवं अन्य को फसल की रोपाई, रखरखाव की जानकारी दी गई।

पोषणयुक्त भोजन देना लक्ष्य

दीदी बाड़ी योजना के तहत अपने घर के आसपास की जमीन में अपने परिवार के पोषण की आवश्यकता के अनुसार एक से पांच डिसमिल जमीन पर पोषण युक्त सब्जियों समेत अन्य फसलों का उत्पादन किया जाना है। ताकि ग्रामीणों को पोषण युक्त भोजन की जरूरत पूरी हो सके। योजना के क्रियान्वयन में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी का भी सहयोग लिया जा रहा है। वर्तमान में जमुआ प्रखंड में पांच हजार लाभुकों को इस योजना से जोड़े जाने का लक्ष्य है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons