नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह एसपी ने एएसपी और एसडीपीओ ने भेलवाघाटी इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन
गिरिडीहः
नक्सलियों के खिलाफ गुरुवार को गिरिडीह पुलिस ने झारखंड-बिहार के गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती गांवो में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेत्तृव में एएसपी ऑपरेशन गुलशन तिर्की, एसडीपीओ मुकेश महतो समेत सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हुए। इस दौरान एसएसबी-35 के जवान भी शामिल थे। एसपी शर्मा के नेत्तृव में दोनों पदाधिकारियों और जवानों ने भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ी सफलता तो हाथ नहीं लगी।
लेकिन जेल से निकलने के बाद गिरिडीह-जमुई का हार्डकोर नक्सली मदन राय अपने हथियारबंद दस्ते के साथ जमुई और गिरिडीह के सीमावर्ती गांव और जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बरमोरिया समेत कई इलाकों में भ्रमण कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों जिलो के सीमावर्ती गांवो में माओवादियों का मूवमेंट देखा गया है। लिहाजा, न्यूज विंग में लगे खबर के दुसरे दिन गुरुवार को एसपी ने एएसपी और एसडीपीओ के साथ भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से सटे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। और जंगलो को खंगाला।