गौशाला मेला के आयोजन से पूर्व एसडीएम ने की समिति के सदस्यों के साथ बैठक
- सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी मेले पर नजर
- मनचलों से निपटने के लिए तैनात किए जायेंगे अतिरिक्त पुलिस बल
गिरिडीह। गिरिडीह के पचम्बा में संचालित गोपाल गौशाला में एक नवंबर से आयोजित होने वाले 125वां गोपाष्टमी मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को सदर एसडीएम विषालदीप खलको, एएसपी हरीश बिन जमा और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्यो के साथ बैठक की। इस दौरान समिति के प्रदीप अग्रवाल, मुकेश साहू, श्रवन केडिया, दिनेश खेतान, प्रकाश सहाय सहित अन्य सदस्यों ने बताया की इस साल एक नवंबर से आठ दिवसीय गोशाला मेले का आयोजन किया जाना है। इस आठ दिवसीय मेले में कई प्रकार के झूले के साथ भक्तो को चलत मूर्ति के माध्यम से देवी देवताओं के पौराणिक कथाओं से कई अलौकिक घटनाओं को दिखाया जाएगा।
बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा करते हुए एसडीएम खलको ने कहा कि पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी। एक एक कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है। जबकि मेले परिसर में घुसने और निकलने के लिए दो रास्ते का होना जरूरी है। तभी संभव है की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। एसडीएम ने गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्य से कहा की हर आपत्तिजनक समानों की बिक्री मेले से दो सौ मीटर की दूरी पर नही किया जाएगा। साथ ही मनचलों से सख्ती से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। जिसमे महिला पुलिस भी शामिल रहेंगी।