LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अवैध बालू उठाव और मवेशी तस्करी के खिलाफ एसडीएम की बड़ी कार्रवाई

  • दो ट्रक बालू व एक पिकअप वैन मवेशी सहित जब्त

गिरिडीह। गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू के अवैध उत्खनन और गौ-तस्करी धड़ल्ले से चल रहा है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां दूसरे राज्य से बाउंड्री शेयर करता है वहां पर मवेशी तस्करी और बालू तस्करी काफी फल फूल रहा है। जिसे देखते हुए बीती देर रात एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में गावां थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें बालू लदे दो ट्रक और मवेशी लदा एक पिकअप वैन को जब्त कर गावां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।


बताया जाता है कि मवेशियों को गिरिडीह से बिहार ले जाया जा रहा था एवं बालू को भी गावां से बिहार भेजा रहा था। हालांकि लगातार बढ़ रहे मवेशियों के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम व एसडीपीओ के अगुवाई में टीम गठन कर छापेमारी की गई जिसमें मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons