तिलैया डैम में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नौका परिचालन को लेकर एसडीएम ने की बैठक
- नाविको सहित अन्य को दिये जरूरी दिशा-निर्देश
कोडरमा। अनुमण्डल पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, नौका विहार समिति, तिलैया डैम की अध्यक्षता एवं अंचल अधिकारी, चन्दवारा-सह-सचिव, नौका विहार समिति की उपस्थिति में तिलैया डैम के नाविकों के साथ सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित नौका परिचालन के संबंध में अनुमंडल कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुरक्षित नौका परिचालन हेतु सभी नाविकों को अपने-अपने नावों पर समुचित मात्रा में उच्च गुणवत्तायुक्त लाईफ जैकेट रखने का निदेश दिया गया। साथ ही तिलैया डैम में नौका पर्यटन हेतु परिचालित सभी नावों को संख्याबद्ध करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त टीकट काउंटर से टिकट लेने की बात कही गई और टिकट नहीं लेने पर नौका संचालक व उक्त दोनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
तिलैया डैम में पार्किंग और शौचालय को सुदृढ़ करने को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही इस बाबत कई दिशा निर्देश दिये गये। अनुमंडल पदाधिकारी ने तिलैया डैम में अवैध रूप से धन उगाही करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।