LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सवेरा फाउंडेशन ने बाल सुरक्षा व अधिकारों को लेकर की प्रखंड स्तरीय बैठक

बच्चों को शिक्षित करने से ही बाल सुरक्षा संभव: बीडीओ

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सवेरा फाउंडेशन के ऑफिस के प्रांगण में बाल सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर विभिन्न विभागो और ग्रामीणों के साथ एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संतोष प्रजापति और सबेरा फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार उपस्थित थे। बैठक के दौरान बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि अज्ञानता के कारण ही बाल तस्करी किया जाता है। यहां आए ग्रामीणों से कहना है कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा दें। शिक्षा मिलने से बच्चे अपना अधिकार समझ सकेगे, लेकिन गांव में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण और कुछ पैसे के लिए अपने बच्चों को अंधकार की ओर भेज देते है।

सबेरा फाउंडेशन के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि सबेरा फाउंडेशन के माध्यम से अलग अलग विभागो को एकत्रित कर ग्रामीणों के साथ एक प्रोग्राम रखा गया। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभागो के अधिकारी से परिचय देना जिससे आने वाले समस्या को पुलिस या पत्रकार से मिलकर समस्याओं की समाधान कर सके। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सबेरा फाउंडेशन के समन्वयक अमर पाठक, सुजीत कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons