LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सऊदी अरब कमाने गए डुमरी के युवक के साथ मारपीट कर रही है कंपनी के लोग

  • परिजनों ने कपड़े के साथ पासपोर्ट को भी जलाने का लगाया आरोप
  • पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र और राज्य सरकार से लगाई मदद की गुहार

गिरिडीह। सऊदी अरब कमाने के लिए गए डुमरी के युवक खुबलाल महतो को अब अरब की प्राइवेट कंपनी ने टार्चर करना शुरू कर दिया है। सऊदी अरब के कंपनी के प्रताड़ना से तंग आकर युवक खूबलाल ने सोशल मीडिया और बगोदर के सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली से अरब की कंपनी से बचाने की गुहार लगाई है। कंपनी के हाथां बंधक बने खूबलाल ने कहा की उसे जानवरों की काम लेकर सारा दिन भूखा रखा जाता है। हालात ऐसे है कि कंपनी के अधिकारी न तो उसे वेतन ही दे रहे है और न ही खाने को भोजन।

इधर बगोदर के सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने भी केंद्र और राज्य सरकार से खूबलाल को सहयोग करने की मांग करते हुए उसे सऊदी अरब के कंपनी से मुक्त कराने की बात कही है। साथ ही वह स्वयं खूबलाल को कंपनी से मुक्त कराने का प्रयास तेज कर दिया है।

वहीं खूबलाल की पत्नी धनेश्वरी देवी ने कहा की अंतिम वक्त किसी तरह उसके पति ने अपने मोबाइल से कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दिया था। इसके बाद से उसके पति से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ है। पत्नी का आरोप है की सऊदी अरब के जिस कंपनी में उसके पति खूब लाल काम करते है उसने उसके सारे कपड़े, और पासपोर्ट तक जला दिए है। जानकारी के अनुसार खूबलाल गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के चक्रबकाई गांव निवासी खूबलाल पिछले साल दिसंबर में बिहार के एक एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब कमाने गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons