LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन ने जूम मीटिंग के माध्यम से किया परिचर्चा का आयोजन

  • कोरोना वायरस से डरें न कि कोरोना के टिका से: शालिनी गुप्ता
  • गांवों में शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर दिया गया जोर

गिरिडीह। रविवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण को बढ़ाने के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन ने वद-सपदम जूम मीटिंग के माध्यम से परिचर्चा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कोडरमा की प्रधान जिला परिषद शालिनी गुप्ता ने कहा कि पहले की तुलना में कोविड टीकाकरण निःसंदेह बढ़ा है। लेकिन इसकी रफ्तर को ओर तेज करने की जरूरत है। इसके लिए हम सबोे मिलकर गांवोे से सीधा संवाद करना होगा और टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने टीकाकरण को कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय बताते हुए लोगों से अपील किया की इस संबंध में फैली भ्रांतियों व अफवाहों पर वे ध्यान न दें और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं। कोरोना वायरस से डरें न की कोरोना के टीका से।

श्रीमती गुप्ता ने कोरोना से बचाव हेतु उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सजग प्रयासों की सराहना की और टीकाकरण अभियान के संबंध में विभिन्न गांवों में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की उन्होंने सराहना किया। कहा कि जैसा की अशंका व्यक्त की जा रही है कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा हो सकता है, इससे निपटने की तैयारी अभी से की जानी चाहिए और प्रत्येक जिले में बच्चों के लिये विशेष अस्पताल बनवाया जाये।

परिचर्चा के तिसरी प्रमुख नीलम देवी, कोडरमा और गिरिडीह के 27 पंचायतों के मुखिया, सेविका, बाल मित्र पंचायतों के बच्चों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। साथ ही उन्होंने कोरोना टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब तिसरी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत ने दिया। इस कार्यक्रम के दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेश के मुकेश तिवारी, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, शशिकांत मेहता, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र पंडित, उदय राय, राजेश सिंह, मो.आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons