सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड मंे 19 मई को होगा मतदान, तैयारियां पूरी
- उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- 542 वार्ड, 56 पंसस, 49 मुखिया और 5 जिला परिषद सदस्य पद के लिए डाले जायेंगे वोट
कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु द्वितीय चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है। वहीं मतगणना की तिथि 22 मई को निर्धारित है। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त ने बताया कि द्वितीय चरण में सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के लिए मतदान किया जायेगा। सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो अतंर्गत वार्ड की संख्या 542, पंचायत समिति के पदों की संख्या 56, मुखिया पद की संख्या 49, जिला परिषद के सदस्य की संख्या 5 यानि कुल 652 पदों के लिए 542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 202320 हैं।
द्वितीय चरण सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो अतंर्गत कुल अभ्यर्थी ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र हेतु 498 महिला व 538 पुरुष अभ्यर्थी ग्राम चुनाव मैदान में हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (सदस्य) हेतु 124 महिला व 117 पुरुष अभ्यर्थी ग्राम चुनाव मैदान में हैं। ग्राम पंचायत मुखिया हेतु 154 महिला व 155 पुरुष अभ्यर्थी ग्राम चुनाव मैदान में हैं। जिला परिषद क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र (सदस्य) 02 महिला व 30 पुरुष अभ्यर्थी ग्राम चुनाव मैदान में हैं। उपायुक्त ने बताया कि 542 कुल मतदान केंद्र हैं जिसमें से 51 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि 26 क्लस्टर और 77 सेक्टर है।
उपायुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान बागीटांड़ कोडरमा में सतगावां, डोमचांच एवं मरकच्चो के लिए अलग-अलग व्रज गृह व मतगणना केंद्र की स्थापना की गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत मतगणना 22 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 8 बजे तक चलेगी। पहले वार्ड सदस्य की मतों की गणना की जाएगी। उसके बाद मुखिया पंचायत, समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के अभ्यार्थियों के मतों की गणना की जाएगी। मतदान की समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से मतदान समाप्ति तक ड्राई डे घोषित है। इस दौरान जिलेभर में सभी प्रकार के शराब, ताड़ी, हंडिया एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री बंद रहेगी। 17 मई के अपराहन तीन बजे से 20 मई को शाम 7 बजे तक प्रभावित रहेगा। इसके अतिरिक्त 17 मई को तीन बजे से साइलेंट पीरियड घोषित है। इस अवधि में प्रचार-प्रसार, आम सभा आदि पर रोक है। मतदान केंद्र के अंदर मतदाता के अतिरिक्त किसी अन्य का प्रवेश वर्जित है।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।