LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ट्रांसपोर्टर के घर डकैती में शामिल एक अपराधी को दबोचने में सरिया पुलिस को मिली सफलता

  • घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को दबोचने में जूटी है पुलिस

गिरिडीह: जिले के सरिया में तीन जनवरी को ट्रांसपोर्ट कारोबारी अरुण अग्रवाल के घर हुए डकैती की घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस दबोचने में सफल रही। जबकि तीन अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार अपराधी बिरनी थाना क्षेत्र के मरगोड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फूलचंद पंडित है। करीब 12 दिनों बाद सरिया पुलिस ने फूलचंद पंडित को शुक्रवार की देर शाम सरिया के हजारीबाग रोड स्टेशन के बाघा चाौक से दबोचने में सफल हुई है। हालांकि पुलिस को देखने के बाद अपराधी फूलचंद पंडित फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दबोचा लिया। गिरफ्तारी के बाद फूलचंद पंडित ने अरुण अग्रवाल के घर हुए डकैती की घटना को स्वीकार करने के साथ ही अपने तीन फरार साथियों के नाम का भी खुलासा किया है। उसकी निशानदेही पर फरार अपराधियों को दबोचने में सरिया पुलिस जुटी हुई है। वैसे पुलिस के हत्थे चढ़े इस अपराधी के पास से सरिया पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी अरुण अग्रवाल के घर से लूटे गए चांदी का सिक्का के साथ चांदी का बिछीया और पांच हजार नगद समेत एक मोबाइल भी जब्त करने में सफलता पाई है।

विदित हो कि अपराधी फूलचंद पंडित ने नए साल के तीसरे दिन तीन जनवरी को सरिया के पोखरियाडीह निवासी और ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल के घर अपने सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर एक लाख नगद समेत छह लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस इन अपराधियों को दबोचने को लेकर छापेमारी कर रही थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons