LatestNewsझारखण्डराँची

रांची में किसानों का भारत बंद रहा असरदार

  • मेन रोड, कचहरी चैक, डेली मार्केट, चर्च कांप्लेक्स की पूरी दुकानें रही बंद
  • नहीं चली लंबी दूरी की गाड़ियां, आॅटों का परिचालन रहा कम
  • विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकरक किया प्रदर्शन

रांची। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आहूत किसानों के भारत बंद का रांची में मिला-जुला असर रहा है। मेन रोड, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट की लगभग सभी दुकानों पूरी तरह से बंद रही वहीं कोकर, डोरंडा जैसे इलाकों में मिला जूला असर रहा। इधर कचहरी रोड, रातू रोड, मैन रोड में भी दोपहर तक सभी दुकानें बंद रही। सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ भी कम रहा।

इस दौरान मेन रोड विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता जुलूस और निकाल रहे हैं और कृषि बिल के खिलाफ बंदी को अपना समर्थन दे रहे हैं। वाम दल, जेएमएम, कांग्रेस के नेता नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चैक पहुंचे प्रदर्शन करने के बाद मेन रोड होते हुए वापस चले गये।

कई हाईवें को प्रदर्शकारियों ने किया जाम

इधर बंद के मद्दे नजर रांची टाटा रोड, गुमला सिमडेगा हाइवे में किसानों के समर्थन मे ंसड़क पर उतरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया था। जिसके कारण उक्त मार्ग में वाहनों का आवागमण घंटों बाधित रहा। ऑल इंडिया ट्रक एसोसिएशन और ऑल इंडिया हाइवे वर्कर्स यूनियन द्वारा भी बंद का समर्थन किये जाने के कारण हाईवे पर इसका साफ असर दिख रहा था। हालांकि बंद के मद्देनजर लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली। सुबह में बोकारो, जमशेदपुर व अन्य पड़ोसी जिलों के लिए बसों का परिचालन हुआ। लेकिन 11 बजे के बाद बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या न के बराकर हो गई। वहीं वाहनों का परिचालन भी बंद हो गया। शहरी क्षेत्र में ऑटो का परिचालन भी काफी कम रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons