पोबी व आस पास के कई छठ घाटों की की गई साफ़-सफ़ाई
- पूजा समिति के अलावे स्थानीय युवाओं ने दिया योगदान
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत के ग्राम शानडीह, तेजपुर, बरवाडीह व पोबी के पूर्वी, उतरी, दक्षिणी सहित दर्जनाधिक छठ घाट की साफ़-सफ़ाई रविवार को छठ पूजा समिति व युवाओं के द्वारा किया गया। पोबी पूर्वी नदी छठ घाट में जेसीबी मशीन से बांध भी बनाया गया। वहीं युवाओं द्वारा गैता, कुदाल, फावड़ा, झाड़ू से साफ सफ़ाई किया गया।
इस बाबत प्रखंड के समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ सादगी, स्वच्छता, सत्यता का प्रतीक है। बिना आदेश निर्देश के नही बल्कि स्वतः स्फूर्त होकर नियमों का लोग पालन करते है। हर ओर स्वच्छता ही दिखाई पड़ता है। असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति भी स्वस्थ हो जाता है। कहा कि हर कौम के लोग भी इस पर्व को आस्था, विश्वास के साथ मनाते है।
साफ़ सफ़ाई करने व बांध बांधने में मुकेश गोस्वामी, रघुनंदन चंद्रवंशी, पंकज राम, सोनू राम, लालजीत चौधरी, दीपक साव, पींकू साव, बादल गोस्वामी, नारायण गोस्वामी, चंदन राम, अनूप राम, मोहन साव, पप्पू साव, रंजीत गोस्वामी, सुमन गोस्वामी सहित अन्य युवाओ का सराहनीय योगदान रहा।