कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन की बनाई रणनीति
- कहा केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार बढ़ रही है महंगाई
गिरिडीह। तिसरी कांग्रेस प्रखंड कमिटी कार्यकर्ताओ की बैठक कलवा नदी रोड के पास हुई। बैठक में देश मे व्याप्त चरम सीमा पर महंगाई, बेरोजगारी व भाजपा के जनविरोधी नीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता धनवार विधान सभा के प्रभारी मो0 मरगूब आलम ने की। बैठक में श्री आलम ने कहा कि भाजपा के केंद्र में 2014 से शासन के बाद देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे गरीब, किसान व मजदूर काफी विचलित है। कट्टरपंथी के साथ मुवबलीचिंग के मामले बढ़े है।
कहा कि तिसरी कांग्रेस प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ता आगामी 13 से 25 नवम्बर तक प्रखंड के सभी गांवों में सदस्यता अभियान चलाएगी। इस दौरान भाजपा के गलत नीतियों व महंगाई बेरोजगारी पर लोगों को अवगत कराने की बात कही। बैठक के पूर्व पलमरुआ सठनाल व भूरंगोडीह गांव में कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों से मुलाकात की।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, गंगा राम टुड्डू, मो. इम्तेयाज, मो. शमसेर, मो. कादिर, मो. अनवर, मो. तस्लीम रजा मदनी, बुधन मरांडी, नवीन टुड्डू आदि कई लोग मौजूद थे।