LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पेंशन और एरियर भुगतान पर लगे रोक के खिलाफ सफाई कर्मियों ने गिरिडीह नगर निगम कार्यालय का किया घेराव

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर निगम के उप नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने किया। इस दौरान कर्मियों ने जहां सारा काम ठप रखा। तो वहीं दुसरी तरफ सफाई कर्मी निगम परिसर में धरने पर बैठ गए। कर्मियों के अचानक आंदोलन पर जाने की जानकारी मिलने पर कर्मचारी नेता अशोक सिंह, लखन हरिजन और लखन शर्मा भी पहुंचे। नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मियों का आरोप था कि पिछले छह माह से निगम द्वारा कर्मियों के एरियर भुगतान में लापरवाही की जा रही है। यही नही निगम के 42 रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन का भुगतान भी नहीं हुआ है। निगम के कार्यालय कर्मियों के लापरवाही के कारण भुगतान पर लगी रोक होने के विरोध में सफाई कर्मियों ने इस दौरान जहां जमकर हंगामा किया। वहीं उप नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस बीच कर्मचारी नेता अशोक सिंह के साथ लखन हरिजन समेत कई कर्मचारी नेता नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। और अधिकारी से वार्ता किया।

वार्ता के क्रम में ही सामने आया कि कार्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण जहां एरियर भुगतान रुका हुआ है तो निगम का आर्थिक हालात खराब रहने के कारण रिटाडर्य सफाई कर्मियों को उनका पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। करीब एक घंटे तक चले वार्ता के समाधान निकाला गया। जिसमें एरियर भुगतान मार्च तक करने की बात कही गई। तो एक चार्ट के माध्यम से सेवानिवृत हुए सफाई कर्मियों की सेवाअवधि को देखते हुए पेंशन भुगतान करने पर सहमति बनी। इधर वार्ता के बाद सफाई कर्मियों ने कार्यालय घेराव को समाप्त कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons