आम आदमी पार्टी के गिरिडीह जिला संयोजक बने सागर चौधरी
- कहा मुख्यमंत्री केजरीवाल के विकास मॉडल को गांव गांव तक ले जायेंगे
- पदाधिकारियों ने दी बधाई
गिरिडीह। आम आदमी पार्टी ने झारखंड प्रदेश में संगठन निर्माण के तीसरे चरण में जिला संयोजक की नियुक्ति कर रही है। विदित हो कि पहले चरण में सभी 24 जिलों के जिला प्रभारी और दूसरे चरण में सभी 81 विधानसभा के विधानसभा प्रभारियों का मनोनयन किया जा चुका है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश संयोजक डीएनसिंह ने पत्र जारी कर सागर कुमार चौधरी को गिरिडीह जिला का जिला संयोजक बनाया है।
नवनियुक्त जिला संयोजक सागर चौधरी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के विकास मॉडल को गाँव गाँव तक ले जाने की जो जिम्मेदारी मुझे पार्टी ने सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। कहा कि शीघ्र ही गिरिडीह जिले का जिला कमेटी की घोषणा की जाएगी । जिला संयोजक बनाये जाने पर श्री चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष डीएनसिंह, प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश सचिव आबिद अली, प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदेश कार्यकारी सचिव डॉ अविनाश नारायण, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र नाथ चौबे, गिरिडीह जिला प्रभारी विधानचंद्र राय सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।
सागर चौधरी के जिला संयोजक बनाये जाने पर कई पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने बधाई दी है। बधाई देनेवाले में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो, गाण्डेय विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, जमुआ विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र कुमार, बगोदर विधानसभा प्रभारी संतोष चन्द्रवंशी, डुमरी विधानसभा प्रभारी मनोहर प्रसाद वर्मा, धनवार विधानसभा प्रभारी रोजन अंसारी, डुमरी विधानसभा अध्यक्ष टुकन महतो, गिरिडीह विधानसभा संगठन मंत्री तेज नारायण महतो, डुमरी विधानसभा संगठन मंत्री हेमलाल महतो, डुमरी विधानसभा उपाध्यक्ष बबलू पाण्डेय, राजीव रंजन, अभिषेक सिन्हा, सुभाष शर्मा, सृजन पाल सिंह, मुर्शीद मिर्जा, ब्रह्मदेव शर्मा, रोहित वर्मा, रिजवी आयान, तैयब अंसारी, नितिश कुमार सहित कई लोग शामिल हैं ।