रूद्राभिषेक और शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाए और युवतियां, बाजे गाजे के साथ किया शहर भ्रमण
गिरिडीह। रुद्राभिषेक और शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को शहर के गार्डेना गली से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह निकले कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उसरी नदी तट पर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा। इस दौरान गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में भक्तो की भीड़ भगवान शिव के साथ माता पार्वती के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। हर एक भक्त शिवभक्ति में डूबा हुआ था।
मौके पर शिवभक्तों ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंदिर में शिव परिवार के मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही रूद्राभिषेक भी किया जायेगा। बताया कि अवध धाम से ही आई धर्म देवी प्रवचन और कथा के भक्ति रस की गंगा में भक्तो को डुबकी लगाएगी।