LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

आजादी के 75वें महोत्सव को लेकर आरपीएफ ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

  • 17 जुलाई को मोतिहारी से निकलेगी दिल्ली के लिए रैली
  • धनबाद कमांडेंट ने कहा कि रेलवे के चार जोन के आरपीएफ जवान होंगे शामिल

कोडरमा। यह आन तिरंगा है, यह शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है। जी हां आजादी के अमृत महोत्सव यानी 75 साल पूरे होने के मौके पर इस बार जश्न-ए-आजादी बेहद खास होगी। साल 2022 की शुरुआत के साथ ही पूरे देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद धनबाद रेल मंडल का आरपीएफ भी आजादी का 75 साल पूरे होने के मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

कोडरमा में जश्न-ए-आजादी को लेकर सोमवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन से 20 मोटरसाइकिल एवं एक चार पहिया वाहन को राष्ट्रीय ध्वज एवं बैलून को तिरंगे के कलर में सजाकर रैली निकाली गई। यह रैली कोडरमा टाउन स्टेशन से समाहरणालय होते हुए झुमरीतिलैया के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए कोडरमा जंक्शन पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें भारत माता की जय के उदघोष से कोडरमा नगरी गुंजती रही।

वहीं धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 1 से 13 जुलाई तक धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्थलों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जल ही जीवन है योजना के तहत ट्रेनों में यात्रियों को पानी पिलाने साफ सफाई व्यवस्था के तहत स्वच्छता अभियान चलाने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 की सूचना के साथ साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि धनबाद डिवीजन के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय दानापुर हाजीपुर और समस्तीपुर रेल मंडल में आईजी के निर्देश के बाद मोटरसाइकिल रैली निकाली जा रही है। कहा कि 14 जुलाई को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह स्थल मोतिहारी से पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे और पूर्वाेत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत सभी रेल मंडल से 5-5 जवान एकत्रित होंगे। जो विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हुए 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे। जहां की रेलवे के 16 जोन दिल्ली में संयुक्त रैली निकालेंगे और आजादी के जश्न में अपनी सहभागिता निभाएंगे।

इधर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल एवं स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति और राष्ट्रवाद से ओतप्रोत होगा और इसमें जनभागीदारी भी आवश्यक है। रैली में सीआई टी एसएस प्रसाद लोको पायलट अजय कुमार के अलावा उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, ओमप्रकाश सिंह, आरक्षी विकास कुमार मिश्रा, विपिन कुमार, तनवीर खान, भोला प्रसाद, किरण कुमारी, नीलू कुमारी प्रधान आरक्षी श्रवण कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons