LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

रेलवे के अवैध ई-टिकट कारोबारी को आरपीएफ ने किया गिरफतार

कोडरमा। रेलवे के अवैध ई-टिकट बुकिंग मामले में कोडरमा जिले के अडडी बंगला रोड, जेवी कंपाउंड, वार्ड संख्या 15 निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र विशाल प्रसाद (43) के खिलाफ रेलवे ने मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी को आरपीएफ की टीम ने गिरफतार कर लिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के द्वारा धनबाद मंडल को एक व्यक्ति के द्वारा रेलवे के ई-टिकट का अवैध कारोबार करने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पश्चात सिनियर डीएससी धनबाद के निर्देश पर आईपीएफ कोडरमा जवाहर लाल, एसआई अंकूर कुमार, रोहित प्रताप सिंह, एएसआई पीके मिंज, आरक्षी सुनील कुमार, तारकेश्वर कुमार, शत्रुध्न कुमार व भोला कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से तिलैया बाजार स्थित ब्रहमा रेलवे ई-टिकट सेंटर में छापामारी की। वहां दुकान संचालक विशाल प्रसाद के कंप्युटर से एक ही यूजर आईडी से काटे गए 13 रेलवे ई-टिकट पाए गए। टीम ने सभी ई-टिकट को जब्त कर लिया। सभी ई-टिकटों की अनुमानित राशि 21849 रूपए बताए गए।

प्रति ई-टिकट की दो से तीन सौ की अधिक वसूली

इस संबंध में पूछताछ करने पर दुकानदार विशाल प्रसाद ने बताया कि सभी ई-टिकट जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए हैं। बताया कि प्रति ई-टिकट दो सौ से तीन सौ रूपए अधिक लिए गए हैं। ई-टिकट के अवैध कारोबार के लिए विशाल प्रसाद को गिरफतार कर लिया गया है। वहीं ई-टिकट सहित कम्प्युटर व अन्य सामान जब्त कर लिये गए। दुकानदार विशाल प्रसाद के खिलाफ आरपीएफ कोडरमा के द्वारा अपराध संख्या 38/2021 यू/एस 143 आरए अंकित किया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons