सेवानिवृत्त शिक्षक के विदाई समारोह में रोय छात्र और अभिभवक
- मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा के प्रभारी प्रधानाचार्य राधे यादव के सेवानिवृति पर रखा गया था कार्यक्रम
गिरिडीह। एक शिक्षक और छात्र के बीच का संबंध कैसा होता है और एक शिक्षक अपने कार्यकाल में क्या कमाता है यह मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड के मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा में उस वक्त देखने को मिला जब प्रभारी प्रधानाचार्य राधे यादव के सेवानिवृति होने पर आयोजित विदाई समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ साथ पूरा गांव वाले रोने लगे और अपनी नम आंखों से भावुक होकर बिदाई दी। छात्रों और उनके अभिभावकों की आंखों में आंसु देख भावविहिल हुए सेवानिवृत शिक्षक भी फूटफूटकर रोने लगे। समारोह का यह भावुक पल उस शिक्षक और छात्र के बीच के सच्चे रिस्ते की व्याख्या को प्रस्तुत कर रहा था।
समारोह के दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य उमा शंकर राम, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, शिक्षक सुज्ज्वाला मंडल, प्रताप कुमार, निर्मला कुमारी मंडल, भुनेश्वर रविदास, विरंची कुमार नायक, मो परवेज, माधुरी कुजूर सहित ग्रामीणों ने पूरे भावव्हिल होकर प्रभारी प्रधानाचार्य राधे यादव को विदाई दी।