रोटरी का निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप 4 फरवरी से
- मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, अब तक 120 मरीजों का हो चुका पंजीयन
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा आगामी 4 फरवरी से 10 फरवरी तक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन करने जा रही है। कैंप का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया जायेगा। उक्त जानकारी रोटरी गिरिडीह के सचिव अमित गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप में अमेरिका के वर्जनिया यूनिवर्सिटी से विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉम कैंफर के नेतृत्व में 22 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम आ रही है। जिनके द्वारा लोगों का प्लास्टिक सर्जरी एवं बच्चों के हर्निया का ऑपरेशन किया जायेगा।
बताया कि ऑपरेशन के लिए मरीजों के चयन के लिए प्रारंभिक जाँच 8 जनवरी व 22 जनवरी को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ० एसबी चौधरी, डॉ० विकास माथुर व डॉ० अमित गौंड के द्वारा किया जाएगा। बताया कि अब तक 120 मरीजों का पंजीयन हो चुका है। वहीं मरीजो के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन अभी जारी है।