गोयनका सेवा सदन में रोटरी ने गलाया निःशुल्क हाइड्रोशील ऑपरेशन शिविर
- शिविर के पहले दिन 11 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क हाइड्रोशील ऑपरेशन शिविर की शुरूआत बुधवार को की गई। शहर के गद्दी मुहल्ला मे ंसंचालित बसंती देवी गोयनका सेवा सदन में आयोजित शिविर के पहले दिन पहले दिन 11 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
दो दिवसीय निःशुल्क हाइड्रोशील ऑपरेशन के लिए करीब 50 अधिक मरीजो ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें कुल 28 मरीजों का चयन किया गया था। पहले दिन 11 मरीजों का सफल ऑपरेशन डॉ अमित गौड़, डॉ पंकज कुमार एवं डॉ मीता साव द्वारा किया गया।
शिविर को सफल बनाने में प्रदीप डालमिया, रोटरी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, डॉ तारकनाथ देव, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शशिभूषण चौधरी, डॉ सज्जन डोकानिया, विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, मनीष तारवे, अमित गुप्ता, अमित तुलसियान, पियुष मुसद्दी का अहम योगदान रहा।
Please follow and like us: