LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

रोटरी ने पीरटांड़ के खेताढाबर में लगाया स्वास्थ जांच शिविर

  • कई ग्रामीण मिले मोतियाबिन्द, उच्च रक्त चाप एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित
  • मोतियाबिन्द से ग्रसित ग्रामीणों का रोटरी आई हॉस्पिटल में होगा इलाज

गिरिडीह। पीरटांड़ प्रखंड के खेताढाबर गांव में रोटरी गिरिडीह द्वारा रविवार को स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 85 ग्रामीणों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं नेत्र जांच किया गया। जिसमें लगभग 20 लोगों को उच्च रक्त चाप एवं शुगर की बीमारी से ग्रसित पाया गया। लगभग 15 व्यक्ति को नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गयी। जिन्हें रोटरी नेत्र चिकित्सालय में बुलाया गया, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कैम्प में डॉ. अमित गोंड एवं डॉ. मृत्युुंजय ने अपना योगदान देते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की।


मौके पर उपस्थित अध्य्ाक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के करण कोई भी संस्थान इस गांव में आने से कतराते है, लेकिन रोटरी गिरिडीह ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए यह स्वास्थ कैम्प लगाया है। कहा कि भविष्य में भी ऐसे कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिससे ग्रामीणों को लाभ हो।


शिविर को सफल बनाने में सचिव रो. अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, बिजय सिंह, प्रदीप डालमिया, अमित तुलस्यान, रवि चूड़ीवाला, विकाश बसेवाला सहित अन्य का महत्वपूण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons