रोटरी ग्रेटर ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया दंत जांच शिविर का आयोजन
- छात्रों के दांतों की जांच करने के साथ ही रख रखाव के दिए गए सुझाव
गिरिडीह। गिरिडीह रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ने शुक्रवार की सुबह शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में दंत जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शिविर में डेंटिस्ट निखिल अग्रवाल और खुशबू गर्ग ने स्कूल के छात्रों के दांत का जांच किया। शिविर में करीब 200 से अधिक छात्रांे के दांतों की जांच की गई।

इस दौरान दंत चिकित्सकों ने छात्रों को अपने दांतों के रख रखाव के साथ साथ सही ढंग से ब्रश करने का सुझाव दिया। चिकित्सकों ने कहा कि समुचित सफाई तभी संभव है जब ब्रश का इस्तेमाल अच्छे से किया जाए। क्योंकि अच्छे ब्रश से ही समुचित सफाई संभव है जिससे उनके दांत बेहतर रह सके।

शिविर को सफल बनाने में विद्यालय समिति के संयोजक सीए राकेश कुमार, क्लब के अध्यक्ष दीपक सोंथलिया, ज्वाइंट सचिव राजेंद्र तरवे, विकास सिन्हा, विकाश शर्मा, ब्रह्मदेव प्रसाद, सुबोध मोदी, अनिल मिश्रा और आकाश रोशन, सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सुबोध मोदी सहित अन्य की खास भूमिका रही।