रोटरी गिरिडीह ने कई स्थानों पर किया निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
- शिविर में 531 लोगों की हुई ब्लड शुगर एवं उच्च रक्त चाप की जांच
गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा विभिन्न स्थानों पर डिफेक्ट डायबिटिज कैम्पेन के अंतर्गत कई स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को रोटरी जिला में झारखंड और बिहार के कई जगहों पर सामूहिक रूप में लगाया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से ब्लड शुगर एवं उच्च रक्त चाप की जांच की गई। विभिन्न स्थानों पर लगाये गये जांच शिविर में कुल 531 लोगों का सफल जांच किया गया एवं उन्हें पौस्टिक आहार खाने की हिदायत दी गयी।

इस क्रम मेें रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित शिविर में 133 लोगों की जांच की गई। वहीं आज़ाद नर्सिंग होम में 90, सुभाष इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 102, मोंगिया स्टील में 100, शिवम आयरन एंड स्टील में 106 लोगों की जांच की गई।
रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्धेश्य जिले भर में बढ़ते हुए इन बीमारियों की रोकथाम करना था। कहा कि भविष्य में भी रोटरी गिरिडीह द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन किया जायेगा। आज के शिविर को सफल बनाने में डॉ आजाद, रो. प्रमोद अग्रवाल, रो. विजय सिंह, रो. प्रदीप डालमिया, रो. डॉ तारकनाथ देव, रो. देवेन्द्र सिंह, रो. विकास बसईवाला, रो. संतोष गोयनका, मीडिया प्रभारी पियुष मुस्सदी सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।